निर्भया गैंगरेप के दूसरे दोषी ने भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020, 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के चर्चित निर्भया गैंगरेप और हत्या के एक और दोषी मुकेश सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर कर दी है। मुकेश सिंह के वकील ने गुरुवार शाम को याचिका दायर की है। आपको बताते जाए कि निर्भया के दोषी विनय कुमार शर्मा ने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी।

निर्भया केस के चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा, लेकिन दोषियों का प्रयास है कि उन्हें मिलने वाली फांसी की सजा में और देरी होती जाए। दोषी चाहते हैं कि उन्हें दी जाने वाली फांसी की तारीख टाल दी जाए। दोषी मुकेश सिंह और विनय कुमार शर्मा की ओर से गुरुवार को इसी सिलसिले में ही याचिका दायर की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


4 दोषियों में से 2 दोषियों ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर दी है। दोषी विनय ने अपने याचिका में गुहार लगाई है कि सुप्रीम कोर्ट इस बात पर गौर करना चाहिए कि अपराध के वक्त वह महज 19 वर्ष का था।

दोषी विनय ने अपनी याचिका में यह दलील दी थी कि सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार और हत्या से जुड़े 17 अन्य मामलों में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है, जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं। ऐसे में दोषी विनय को भी राहत प्रदान करनी चाहिए। आपको बताते जाए कि पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों के लिए फांसी की तारीख 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तय करने के बाद डेथ वॉरंट जारी कर दिया था। डेथ वॉरेंट जारी करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट इस फैसले को चुनौती देने के लिए चारों को 7 दिन का वक्त दिया था। फैसले के बाद दोषियों के वकील वकील एपी सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 5 सीनियर मोस्ट जज सुनवाई करेंगे।