जेकेके में मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाईसाहब‘ नाटक का मंचन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 जनवरी 2020, 7:11 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में गुरुवार सुबह बच्चों के लिए महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की 100 साल पहले लिखी प्रसिद्ध कहानी पर आधारित नाटक ‘बड़े भाईसाहब’ का मंचन हुआ। अभिषेक गोस्वामी निर्देशित इस हास्य नाटक में शिक्षा प्रणाली एवं इसके प्रभाव की बेहद अनोखे ढंग से समालोचना की गई। नाटक के बाद बच्चों एवं टीचर्स के साथ संक्षिप्त चर्चा भी की गई। इस चर्चा में बच्चों ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर विचार व्यक्त किए गए। ‘ब्रीदिंग स्पेस - द ड्रामा कंपनी’ के इस नाटक में कलाकारों में निशांत (बड़ा भाई), योगेश (छोटा भाई), स्वप्निल, पूजा, सोमेश व निखिल (दोस्त) ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

नाटक का कथानक:

नाटक की कहानी हॉस्टल में पढ़ रहे दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी के मुताबिक जहां एक तरफ 5 वर्ष बड़ा भाई रात-दिन किताबों को रटने पर जोर देने के बावजूद प्रत्येक वर्ष सालाना परीक्षा में फेल होता जाता है। वहीं छोटा भाई अक्सर खेलकूद में व्यस्त रहने के बावजूद किताबों में लिखी बातों को समझने पर ज्यादा ध्यान देता है और अच्छे अंकों से पास होता जाता है। एक ऐसा समय भी आता है जब छोटा भाई बड़े भाई से सिर्फ एक क्लास ही नीचे रह जाता है। उपदेश देने की कला में निपुण बड़े भाई साहब अंत में बहुत दुखी होते हैं और अपनी पीड़ा के रूप में छोटे भाई की प्रतिभा को नजरअंदाज न करते हुए जिन्दगी से मिलने वाले ज्ञान की पैरवी करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पपेट मेकिंग वर्कशॉप: फेस्टिवल के तहत कपिल देव व मनोज भाट ने वर्कशॉप में बच्चों और टीचर्स को पपेट मेकिंग की बारीकियां बताई। साथ ही, ग्लव पपेट्री एवं मपेट मेकिंग कला सिखाई। वर्कशॉप में 5 से 8 वर्ष और 9 से 14 वर्ष के बच्चों के साथ ही 21 टीचर्स भी शरीक हुईं।
स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप: मालविका जोशी की स्टोरीटेलिंग वर्कशॉप के साथ गुरुवार के कार्यक्रमों का समापन हुआ। इसमें जोशी ने बच्चों को स्टोरी टेलिंग के महत्त्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी।


शुक्रवार को ये होंगे कार्यक्रम: चिल्ड्रंस फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को रंगायन में सुबह 9.30 बजे भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति ‘मार्गम‘ पेश किया जाएगा। निकिता मुद्गल की कोरियोग्राफी एवं निर्देशन में यह नृत्य प्रस्तुति होगी। इसके अतिरिक्त पपेट मेकिंग वर्कशॉप का समापन होगा। यह वर्कशॉप सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रिहर्सल हॉल में 5 से 8 वर्ष की आयु के बच्चों के आयोजित की जा रही है। इस वर्कशॉप में मनोज भाट प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही 9 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वर्कशॉप सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्राफिक स्टूडियो-2 में आयोजित की जाएगी, जिन्हें कपिल देव प्रशिक्षण देंगे। कृष्णायन में इंदिरा मुखर्जी ‘स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप‘ में स्टोरी टेलिंग के गुर सिखाएंगी। यह कार्यशाला 5 से 8 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक और 9 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।