जीनत अमान थियेटर में वापसी करने को तैयार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 जनवरी 2020, 4:20 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड दीवा जीनत अमान 15 सालों के बाद थियेटर में 'डियरेस्ट बापू, लव कस्तूरबा' के साथ वापसी कर रही हैं। इसका प्रीमियर फरवरी में होगा। यह नाटक आगामी द ग्रेट इंडियन थियेटर फेस्टिवल (टीजीआईटीएफ) का हिस्सा बनेगा। बुक माय शो द्वारा लाए गए फेस्ट में करीब 50 नाटक दिखाए जाएंगे। इसका मंचन पूरे भारत के 25 शहरों से भी अधिक जगहों पर होगा और शुरुआत 22 फरवरी से होगी।

जीनत अमान अभिनीत 'डियरेस्ट बापू, लव कस्तूरबा' के साथ मुंबई में फेस्ट की ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यह हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरू, वडोदरा, चेन्नई और कोलकाता में दिखाया जाएगा।

पांच महीने तक चलने वाले इस फेस्ट के तहत पूरी टीम जयपुर, पुणे, चंडीगढ़, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, इंदौर, भोपाल, सूरत, भुवनेश्वर, गोवा और कोच्चि सहित विभिन्न भारतीय शहरों की यात्रा करेगी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे