अरविंद केजरीवाल ने तिवारी के बहाने हरियाणा-UP सरकार पर उठाया सवाल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 जनवरी 2020, 2:20 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष मनोज तिवारी के बीच ट्विटर पर जंग जारी है। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्विटर पर मनोज तिवारी से सवाल पूछा कि आप दावा कर रहे हैं कि अगर सरकार में आए तो दिल्ली की जनता को पांच गुना रियायत देंगें, तो आप बताएं यूपी और हरियाणा में जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर कितना फायदा दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी के बहाने दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, दोनों ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। गौरतलब है कि बुधवार को ही भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर आप सरकार से पांच गुना अधिक सब्सिडी देने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिस पर दिल्ली के केजरीवाल ने ट्विटर पर मनोज तिवारी को टैग करते हुये पूछा, पांच गुना दोगे, मतलब अभी दिल्ली की जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलती है, तो क्या 1000 यूनिट फ्री दोगे, बीस हजार लीटर पानी फ्री के बजाय एक लाख लीटर पानी दिल्ली की जनता को फ्री दोगे?