दिल्ली: नोएडा के ESI अस्पताल में लगी आग, 40 मरीजों को किया दूसरे अस्पताल में शिफ्ट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 जनवरी 2020, 11:00 AM (IST)

दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा सेक्टर 24 के ईएसआई अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। वहां पर आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद है। आग करीब साढ़े 7 बजे अस्पताल के बेसमेंट में लगी है। जहां मरीजों के लिए स्टोर में दवाओं को रखा जाता है। ताजा जानकारी के मुताबिक 7 मंजिला अस्पताल के सभी मरीजों को निकाल लिया गया है। पूरे इलाके में गहरा धुआं फैल रहा है।

आग लगने के कारणों की वजह अभी साफ नहीं हो पायी है। फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं।

नोएडा सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल में आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा है। 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर धुआं फैल गया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिली जानकारी के अनुसार, आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है हाालंकि, किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। आपको बताते जाए कि गुरुवार तड़के पटपड़गंज इलाके में एक पेपर प्रिटिंग प्रेस में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।