जयपुर में 46 फीसदी अपराधों में वृद्धि, महिला अत्याचार के मामले 66 फीसदी बढ़ें, देखें रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 जनवरी 2020, 6:55 PM (IST)

जयपुर । पिंकसिटी जयपुर क्या क्राइम कैपिटल है, अगर पुलिस आयुक्तालय जयपुर के वर्ष 2019 के आईपीसी के तहत दर्ज मामलों की संख्या देखे, तो अकेले जयपुर में 46 फीसदी अपराधों में वृद्धि हुई है।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि वर्ष 2018 में कुल 22 हजार 754 मुकदमें दर्ज हुए थे, जबकि वर्ष 2019 में 33 हजार 180 मुकदमें दर्ज हुए है। वहीं महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में 66 फीसदी की वृद्धि हुई है। वर्ष 2018 में महिला अत्याचार के 2099 मुकदमें दर्ज हुए, जबकि वर्ष 2019 में 3474 मुकदमें दर्ज हुए। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक दिसंबर 2019 के आखिर तक मुकदमों की पैण्डेंसी 14 फीसदी रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 75 ईनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए। जबकि 150 टॉप दस अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के मामले में एमवी एक्ट के तहत वर्ष 2019 में कुल 8 लाख 30 हजार 286 चालान किए गए है। इस तरह औसतन प्रतिदिन 2275 चालान किए गए है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों से कुल 10 करोड़ 82 लाख 26 हजार 400 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 24 हजार 207 वाहनों चालकों के विरोध भी कार्रवाई की गई। साथ ही परिवहन विभाग की तरफ से 6797 चालकों का लाइसेंस निरस्त किया गया।उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में अनियमितता बरतने और अनुशासनहीनता करने वाले 163 पुलिसवालों को दंडित किया गया। साथ ही 3 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2018 की अपेक्षा वर्ष 2019 में 7 फीसदी कार्रवाई अधिक की गई। इस दौरान आबकारी एक्ट में 1797 मामले दर्ज करके 1807 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2019 में 293 प्रकरण दर्ज करके 285 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 149 अवैध हथियार, 449 कारतूस, 2 मैगजीन जब्त की गई। साथ ही 274 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।