उपकरणों के रखरखाव सहित अस्पतालों की समस्त व्यवस्थाओँ को सुधारे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 जनवरी 2020, 5:51 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध समस्त उपकरणों का क्रियाशील होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि उपकरणों के लिए वितीय संसाधनों की कोई कमी नही है। उन्होंने सघन अभियान संचालित कर मरम्मत योग्य उपकरणों के रखरखाव सहित अस्पतालों की समस्त व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।

डॉ शर्मा मंगलवार को एमएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रदेश भर से आये मेडिकल कॉलेज प्राचार्य,अधीक्षक, संयुक्त निदेशक, पीएमओ और संबंधित अधिकारियो की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों की समस्त कमियों को चिन्हित कर दृढ इच्छाशक्ति के साथ उपचार व्यवस्थाओँ को बेहतर बनाने का आव्हान किया।

उन्होंने स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों के रोकथाम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की तथा अभी से ही जांच व उपचार की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

आरएमआरएस की नियमित बैठके हो


चिकित्सा मंत्री ने अस्पतालों की मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की नियमित बैठके आयोजित करने पाए दिया । इन बैठकों में जनप्रतिनिधियों सहित सभी सदस्यों को आमंत्रित कर अस्पतालों की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उन्हें बेहतर बनाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने एसएनसीयू के रखरखाव के लिए उपलब्ध 5 लाख रुपये की राशि का उपयोग करने तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त राशि की मांग हेतु प्रस्ताव शीघ्रता से भिजवाने के निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुपरवाइजरी अधिकारी नियमित दौरे करेँ

डॉ शर्मा ने चिकित्सा विभाग द्वारा जिलों के लिए जिला प्रभारी अधिकारियों को प्रति माह लगभग 5 दिन सम्बंधित जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संयुक्त निदेशकों , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्रदेश के अभी अस्पतालों की आरएमआरसी में पर्याप्त राशि उपलब्ध है। उन्होंने अस्पतालों में आवश्यक कार्य तथा उपकरणों की मरम्मत का कार्य आरएमआरसी में उपलब्ध राशि से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएनसीयू के लिये प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ को एसएनसीयू में ही रखने के निर्देश दिए।

चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गेलारिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालो में ट्रीटमेंट पैरामीटर्स की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।