डी.एड. कोर्स की विभिन्न रि-अपीयर परीक्षाएं 8 जनवरी से

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 जनवरी 2020, 5:43 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित डी.एड. कोर्स की विभिन्न रि-अपीयर परीक्षाएं 8 जनवरी से लेकर 17 जनवरी 2020 तक होंगी। इनमें प्रथम वर्ष-2017 (रि-अपीयर), डी.एड. प्रथम वर्ष-2018 (रि-अपीयर) एवं द्वितीय वर्ष-2017 (रि-अपीयर) तथा जनवरी-2020 की परीक्षाएं शामिल हैं।


इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 12098 परीक्षार्थी 52 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं के लिए 52 केंद्र अधीक्षक व 541 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डी.एड. प्रथम वर्ष-2017 (रि-अपीयर) के 1591 परीक्षार्थी, डी.एड. प्रथम वर्ष-2018 (रि-अपीयर) के 7,604 परीक्षार्थी तथा डी.एड. द्वितीय वर्ष-2017 (रि-अपीयर) के 2,903 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 47 फ्लाईंग स्कवैड परीक्षा केंद्रों पर लगातार छापे मारेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था एवं धारा-144 लागू करने के लिए पुलिस महानिदेशक, हरियाणा को अद्र्धसरकारी पत्र लिखे गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे