चुंगी पुनर्भरण का पैसा नहीं मिला तो निगम में कर्मचारियों की तनख्वाह का संकट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 जनवरी 2020, 4:03 PM (IST)

सैयद हबीब
उदयपुर।
उदयपुर नगर निगम का खजाना खाली है। राज्य सरकार ने चुंगी पुनर्भरण का पैसा नहीं दिया तो अगले माह निगम कर्मचारियों के वेतन पर संकट खड़ा हो सकता है। डेढ़ माह पहले निगम चुनावों के बाद नए महापौर जीएस टांक ने कार्यभार ग्रहण किया था, तब निगम के खजाने में करीब दो करोड़ रुपए ही थे। दिसंबर का वेतन अदा करने के बाद अब खजाने में लाखों रुपए ही बचे हैं। अब तक उदयपुर निगम ज्यादा पैसे वाला माना जाता रह है, लेकिन चुंगी पुनर्भरण की राशि रुकने से निगम को कंगाली के दिन देखने पड़ रहे हैं। मेयर जीएस टांक ने बताया कि प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया से आग्रह किया वे जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत कर राशि जल्दी रिलीज करवाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हम भी कर रहे हैं खजाना भरने की कोशिशें:
मेयर जीएस टांक ने बताया कि हम भी निगम का खजाना भरने की कोशिशें कर रहे हैं। यूडी टैक्स जमा कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही रेजिडेंशियल में कॉमर्शियल गतिविधियों के नियमन का प्लान बनाया जा रहा है। सरकार स्वीकृति देती है तो उदयपुर ही नहीं अन्य जगहों के निगम और परिषद भी मालामाल हो सकते हैं। जो भूखंड खाली पड़े हैं, उन्हें भी हम नीलामी करेंगे और मालिकों को नोटिस देकर जुर्माना लगाएंगे।