Free Kashmir पोस्टर पर सियासत शुरू, संजय राउत-देवेंद्र फडणवीस ने उठाए सवाल, जताई आपत्ति

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 जनवरी 2020, 11:47 AM (IST)

मुंबई। तीन दिन पहले दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के बाद देशभर में हल्ला मचा हुआ है। इसे लेकर विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी सोमवार को विरोध दिखाया गया है। हालांकि इस दौरान लडक़ी के हाथ में दिखे एक पोस्टर पर राजनीति शुरू हो गई है।

पोस्टर पर फ्री कश्मीर लिखा हुआ है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में अगर कोई कश्मीर की आजादी की बात करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि मैंने अखबारों में पढ़ा है कि जो फ्री पोस्टर का बैनर था, उसका इशारा कश्मीर में मोबाइल सर्विस और इंटरनेट की आजादी की ओर था।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि ये प्रदर्शन किसलिए है। फ्री कश्मीर के पोस्टर क्यों हैं? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से दो किलोमीटर दूर आजादी गैंग फ्री कश्मीर के नारे लगा रही है। सीएम उद्धव ठाकरे क्या आप ऐसे अभियान को बर्दाश्त करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच भाजपा नेता किरीट सौमेया ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर दी है। किरीट सौमेया का कहना है कि पुलिस ने उन्हें इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है। मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच मंगलवार सुबह पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाया और आजाद मैदान में शिफ्ट कर दिया।