शिवसेना ने कहा, सावरकर महान व्यक्ति बने रहेंगे, इसका विरोध एक वर्ग की गंदगी को दिखाता है

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 जनवरी 2020, 1:42 PM (IST)

मुंबई। कांग्रेस सेवादल की ओर से विनायक सावरकर पर टिप्पणी करने वाली छापी गई किताब पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी, विनायक सावरकर के परपोते ने इस पर सवाल उठा दिया है। इसके बाद इस विवाद में शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा है कि वीर सावरकर एक महान व्यक्ति थे और एक महान व्यक्ति बने रहेंगे। एक वर्ग उनके खिलाफ बात करता रहता है, यह उनके दिमाग में गंदगी को दिखाता है। आपको बताते जाए कांग्रेस सेवा दल की पुस्तिका में सावरकर और गोडसे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया है।

विनायक सावरकर पर टिप्पणी करने वालों पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा कि जो लोग सावरकर जी के बारे में ऐसा बोल रहे हैं उनके दिमाग की जांच की जानी चाहिए या फिर चाहे वो महाराष्ट्र हो या देश का कोई हिस्सा हर कोई सावरकर जी पर गर्व करता है। जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, उनका दिमाग गंदगी से भरा है।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सावरकर को गाली देती है क्योंकि वे जिन्ना को आदर्श मानते हैं। वह दिन दूर नहीं जब वे एक किताब पढ़ेंगे कि जिन्ना कितने अच्छे नेता थे। वे जिन्ना को आदर्श मानते हैं और यही कारण है कि वे सावरकर को गाली देते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपकाे बताते जाए कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सेवादल के 10-दिवसीय शिविर के दौरान एक पुस्तिका का वितरण कर रही है। कांग्रेस द्वारा वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।