तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बनेगा भारत का दूसरा स्पेसपोर्ट, छोटे सैटेलाइट होंगे लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 जनवरी 2020, 4:07 PM (IST)

बेंगलुरू। भारत का दूसरा स्पेसपोर्ट का निर्माण तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में होगा। यह जानकारी इसरो प्रमुख के. सिवन ने बुधवार को दी। स्पेसपोर्ट से छोटे सैटेलाइट्स को लॉन्च किया जा सकेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पृथ्वी की निचली ऑर्बिट से छोटे सैटेलाइट्स को लॉन्च करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने हमारे दूसरे सैटेलाइट लॉन्च पोर्ट के लिए तूतीकोरिन जिले में करीब 2300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया है।

तूतीकोरिन, चेन्नई से 600 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में उपस्थित है। वहीं आंध्रप्रदेश के श्री हरिकोटा में बना देश का पहला स्पेस पोर्ट चेन्नई से 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। सिवन ने कहा कि नई जगह सूर्य-समकालिक ऑर्बिट में 500 किलोग्राम से कम वजनी सैटेलाइट्स के प्रक्षेपण के लिए अनुकूल है।

सिवन ने आगे कहा कि शुरुआत में छोटे सैटेलाइट्स को श्री हरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा और जब दूसरा लॉन्च पोर्ट सभी सुविधाओं से लैस हो जाएगा तब लॉन्चिग यहां से की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे