जेडीए नववर्ष में देगा नींदड़ आवासीय योजना की सौगात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 जनवरी 2020, 6:41 PM (IST)

जयपुर। जेडीए नववर्ष में नींदड़ आवासीय योजना की सौगात देने की तैयारी कर रहा है इसी उद्देश्य को लेकर बुधवार को नींदड़ आवासीय योजना में काश्तकारों व ग्रामीणों को आपसी समझाईश कर बाधा बन रहे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की है।

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत के निर्देशानुसार बुधवार को जोन उपायुक्त एवं प्रवर्तन शाखा की संयुक्त टीम ने द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जेडीए की नींदड़ आवासीय योजना से सीकर रोड से लिंक मुख्य 200 फीट सड़क में बाधा बन रहे अतिक्रमणाें को हटाया। जिससे आवासीय योजना को अमलीजामा पहनाकर लोगों को आवासीय योजना में भूखण्ड उपलब्ध करा सकेंगे।
जेडीए ने काश्तकारों को विश्वास दिलाया कि जिसकी भूमि अवाप्त की गई है उसे आस-पास ही विकसित भूमि दी जाएगी एवं भूमि देने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।


जोन उपायुक्त-12 मनीष फौजदार ने बताया कि जेडीसी के निर्देशों पर नींदड़ आवासीय योजना में कार्रवाई करते हुए 200 फीट सड़क सीमा में बने हुए 6 निर्माणों एवं सीकर जाने वाली मुख्य सड़क पर एक किमी में आ रहे अस्थाई अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाया गया।

उन्होंने बताया कि मौके पर काश्तकाराें एवं ग्रामीणों से वार्ता कर आवासीय योजना के आने से भविष्य में होने वाले लाभों की जानकारी दी गई एवं जेडीए संपत्ति के बोर्ड भी लगाए गए।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-05 में राधा विहार, विश्व नगर, न्यू सांगानेर रोड पर सरकारी पार्क की करीब 300 वर्ग गज भूमि पर बाउण्ड्रीवाॅल का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे