बुमराह बोले, 2019 में काफी कुछ सीखा, 2020 में उसे आगे ले जाना है, सचिन ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 जनवरी 2020, 1:34 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि 2019 उनके लिए उपलब्धि, सीखने, कड़ी मेहनत करने और यादें देना वाला रहा और 2020 में जो उनके सामने आने वाला है, वे उसके लिए तैयार हैं। बुमराह ने ट्वीट किया, साल 2019 मैदान के अंदर और बाहर उपलब्धियों, सीखने, कड़ी मेहनत करने और यादें बनाने का साल रहा। साल के आखिरी दिन मैं उन सभी चीजों के लिए तैयार हूं जो 2020 मेरे सामने रखने वाला है।

इस साल बुमराह तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बने हैं। उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने 2019 का अंत नंबर-1 वनडे गेंदबाज के तौर पर किया और टेस्ट में वे आईसीसी रैंकिंग मे छठे नंबर पर रहे। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट, 58 वनडे और 42 टी20 मैच खेले हैं।

इनमें उन्होंने क्रमश: 62, 103 और 51 विकेट लिए हैं। बुमराह चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ही टीम से बाहर हैं। वे जनवरी में श्रीलंका के साथ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके बाद वे वनडे फॉरमेट में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे।

अगला दशक बच्चों और उनके सपनों का होना चाहिए : सचिन

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुंबई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लगता है कि आगामी दशक बच्चों और उन्हें उनके सपनों के पूरा करने की आजादी देने वाला होना चाहिए। तेंदुलकर ने नए साल की पूर्व संध्या पर कहा, साल 2020 और इससे शुरू होने वाला दशक बच्चों का होना चाहिए। उनके साथ समय बिताएं, प्यार दें और उन्हें गलती करने की छूट देनी चाहिए...हमें उन्हें बड़े सपनों के लिए तैयार करना चाहिए।

उन्होंने कहा, उनकी सेहत, पोषण और शिक्षा में सही तरह से निवेश कर हम उन्हें उनके सपने सच करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। खेल की अहमियत पर जोर देते हुए लिटिल मास्टर ने कहा, खेल न सिर्फ हमारे बच्चों को एक्टिव और स्वस्थ रखता है बल्कि वह इससे टीमवर्क भी सीखते हैं। हर बच्चे को जीवन के हर कदम पर समान मौके मिलने चाहिए और उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे