कांग्रेस ने बिपिन रावत को CDS बनाने पर जताया एतराज, सरकार से पूछे सवाल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 दिसम्बर 2019, 6:07 PM (IST)

नई दिल्ली। सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्ति के बाद जनरल बिपिन रावत को सरकार ने देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) नियुक्त कर दिया है। कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति पर एतराज जताते हुए सरकार पर सवाल दागे हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा।

चौधरी ने लिखा कि आखिरकार मिस्टर रावत पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं। सरकार ने निश्चित तौर पर रावत के सभी प्रदर्शन और वैचारिक झुकाव को देखते हुए उनकी नियुक्ति की है। भारतीय सेना गैर राजनीतिक संस्था है, जिसके लिए जाति-धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर सभी भारतीयों को गर्व है।

बिपिन रावतजी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पडऩा चाहिए। दूसरी ओर, तिवारी ने कहा कि बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सीडीएस के मामले में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है। इस फैसले के नुकसान के बारे में समय बताएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सरकार का यह फैसला परेशानियों और अस्पष्टताओं से क्यों भरा पड़ा है? क्या सरकार को सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों से मिलने वाली सलाह से ऊपर सीडीएस का सुझाव होगा? क्या तीनों सेनाओं के प्रमुख रक्षा सचिव के बजाय अब सीडीएस के माध्यम से रक्षा मंत्री को रिपोर्ट करेंगे? उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पूर्व में भी रावत को घेर चुकी है।