ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड हारा, लेकिन कीवी कप्तान विलियमसन ने जीता दिल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 दिसम्बर 2019, 1:28 PM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हरा बेशक सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने सभी का दिल जीत लिया। कीवी टीम के कप्तान को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए मैच के बाद टीम के प्रशंसकों से बात करते हुए देखा गया। विलियमसन ने हार के बाद भी समर्थन देने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद दिया। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 247 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद विलियमसन ने प्रशंसकों के एक समूह से कहा कि मैं जानता हूं कि हम अधिकारियों से घिरे हुए हैं और मुझे पता है कि आप सभी बेहतरीन व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन आप लोगों ने इस टेस्ट मैच के दौरान जो समर्थन दिया है वो बेहद खास रहा है और टीम के खिलाडिय़ों ने इस सराहा है। मैं सोच सकता हूं कि हार के बाद फुटबॉलर इस तरह का महसूस करते होंगे।

लेकिन जो जुनून दिखाया गया है वो प्रेरणादायी है। हम आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। प्रशंसकों ने कीवी टीम के कप्तान की भी हौसल अफजाई की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि यह कितना शानदार है, केन स्टार हैं।

बिग 3 के बीच सुपर सीरीज के पक्षधर नहीं हैं प्लेसिस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ दू प्लेसिस भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित वनडे सुपर सीरीज के पक्षधर नहीं हैं। प्लेसिस ने इस आइडिया की आलोचना की है। प्लेसिस ने कहा कि आप आगे देखेंगे कि बिग-3 के बीच होने वाली सीरीज का क्या हश्र होता है। इन तीनों के बीच वैसे ही अधिक मैच खेले जाते हैं। मेरी समझ से इसमें और टीमों को शामिल किया जाए तो बेहतर होगा।

मेरा मतलब यह है कि हमें खेल के विकास के बारे में सोचना चाहिए। प्लेसिस ने यह भी कहा कि टेस्ट बिरादरी में शामिल नई टीमों को अधिक मैच नहीं मिल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि कई ऐसे छोटे देश हैं, जिनके बीच अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले जा रहे हैं। वे असल में कम मैच खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली