मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से भेंट की

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 दिसम्बर 2019, 12:46 PM (IST)

शिमला । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से धर्मशाला के तपोवन में ई-विधान अकादमी स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा पूर्ण रूप से ई-विधान प्रणाली के आधार पर कार्य कर रही है और हम सभी राज्यों के विधायकों को इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धर्मशाला में ई-विधान अकादमी स्थापित करना चाहते है। उन्होंने ओम बिरला को प्रदेश की ई-विधान प्रणाली की कार्यप्रणाली देखने के लिए हिमाचल दौरे पर आमंत्रित किया।
ओम बिरला ने प्रदेश की इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि वह इस परियोजना के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे और शीघ्र ही राज्य का दौरा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह और उप-आवासीय आयुक्त विवेक महाजन भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे