UP : ट्रक में ले जा रहे 33 गोवंश बरामद, तीन गिरफ्तार, दो फरार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 दिसम्बर 2019, 5:45 PM (IST)

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 गोवंश बरामद किए हैं। तस्कर गोवंशों को एक कंटेनर ट्रक में लादकर बिहार लिए जा रहे थे। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जटाशंकर राव ने रविवार को बताया, "बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की सूचना पर शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण पेट्रोल पंप के पास रोककर एक कंटेनर ट्रक की तलाशी ली गई, और वहां से 33 गोवंश (गाय और बछड़े) बरामद किए गए हैं। कंटेनर में पांच व्यक्ति सवार थे, जिनमें कय्यूम और शबाब भागने में सफल रहे, लेकिन अरशद, नौशाद और खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

राव ने बताया, "पूछताछ में गिरफ्तार तीनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि सभी गोवंश श्रीनगर थाना क्षेत्र के कैमाहा गांव से लादे गए हैं और इन्हें बिहार ले जाया जा रहा था।"

सीओ के अनुसार, "गोवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया है। फरार दो तस्करों की तलाश की जा रही है। साथ ही बरामद गोवंशों को रामकुंड स्थिति गोशाला में छोड़ा गया है। कंटेनर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।"

उन्होंने बताया कि इसके दो दिन पूर्व 26 गोवंश बरामद किए जा चुके हैं।

विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रभारी मयंक तिवारी ने आरोप लगाया, "श्रीनगर थाना पुलिस को गोवंशों की तस्करी के बाबत सूचना दी गई थी, मगर उन्होंने कंटेनर को रोकने की जहमत नहीं उठाई। जबकि कंटेनर चालक ने उन्हें (मयंक को) कुचलने की भी कोशिश की थी।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे