गृहमंत्री अमित शाह बोले, CRPF दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 दिसम्बर 2019, 09:34 AM (IST)

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा सशस्त्र बल तो है ही, साथ ही दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल भी है। इसके इतिहास को खंगाले तो इसकी कई गाथाएं बताई जा सकती हैं। ढेर सारे अभियानों और ढेर सारी मुहिमों में CRPF के 2,184 जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान मां भारती की सुरक्षा और सम्मान के लिए दिया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह बात सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास सीआरपीएफ के नए मुख्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। ]
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अस्सी से नब्बे के दशक में देश के अंदर अनेक तरह की घटनाएं हुई थी। हमारे देश के लोगों को भ्रमित और गुमराह करके पड़ोसी देश ने हमारे देश में आतंकवाद फैलाया। सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल है और इतिहास को सीआरपीएफ के बहादुरी के किस्से को हमेशा स्थान देना होगा, 2181 जवानों ने बलिदान दिया है।


आपको बताते जाए कि वर्ष 2022 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है। कुल 277 करोड़ की लागत से मुख्यालय का निर्माण होगा। 45,675 वर्गमीटर एरिया में तीन बेसमेंट के साथ 11 तल का भवन बनेगा। भवन में ऑडिटोरियम, कांफ्रेंस हाल, बैरक, गेस्ट रूम, जिम आदि की सुविधा रहेगी। 520 गाड़ियों की पार्किंग की भी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे