सेना प्रमुख के सीएए पर दिए बयान को लेकर चिदंबरम ने साधा निशाना, दी ये सलाह

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 दिसम्बर 2019, 7:26 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बारे में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा दिए गए बयान की निंदा की। कांग्रेस नेता चिदंबरम ने शनिवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी की केरल इकाई की तरफ से राजभवन के पास आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख को संदेश दिया, "अपने काम से मतलब रखिए।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सेना प्रमुख और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को केंद्र सरकार का समर्थन करने के लिए कहा गया है, जो कि शर्मनाक बात है।

चिदंबरम ने कहा, "अब सेना प्रमुख को बोलने के लिए कहा गया है। क्या सेना प्रमुख का यह काम है?"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रावत ने सीएए विरोधी प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा था, "लोगों को गलत दिशा में ले जाने वाले नेता नहीं होते, जैसा कि हम देख रहे हैं, विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में हमारे शहरों और कस्बों में आगजनी और हिंसा के लिए भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं।"

--आईएएनएस