उत्तर प्रदेश पुलिस ने कबरई कोतवाली में करवाई प्रेमी जोड़े की शादी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 दिसम्बर 2019, 1:44 PM (IST)

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में घर से भागे एक प्रेमी जोड़े की कबरई पुलिस द्वारा मंगलवार शाम कोतवाली परिसर में शादी करवाने का मामला सामने आया है। कबरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि लिलवाही गांव का युवक चंद्रशेखर अनुरागी (22) और उसी की बिरादरी की बीला दक्षिण गांव की युवती आरती (19) अपने-अपने घर से 22 दिसंबर को भाग गए थे। इस मामले में युवती के पिता ने बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मंगलवार को दोनों को फतेहपुर जिले से बरामद करने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की जिद की।"

उन्होंने बताया कि चूंकि दोनों बालिग हैं, इसलिए दोनों के परिजनों की सहमति से मंगलवार शाम कोतवाली परिसर में बने मंदिर में जयमाल डलवाकर शादी करवा दी गई है। शादी समारोह में नगर पंचायत के अध्यक्ष मूलचन्द्र कुशवाहा के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। नवविवाहित जोड़े को उपहार देकर धूमधाम से विदाई की गई है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे