ऑस्ट्रेलिया ओपन में 4.9 करोड़ डॉलर की रिकार्ड पुरस्कार राशि, 13.6 राशि का इजाफा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 दिसम्बर 2019, 8:17 PM (IST)

मेलबर्न। अगले साल होने वाले वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम की पुरस्कार राशि रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। हार्ड कोर्ट के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए इस साल 4.9 करोड़ डॉलर की रिकार्ड पुरस्कार राशि रखी गई है। महिला एवं पुरुष एकल विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में 13.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। अब यह एकल खिताब जीतने वाले महिला एवं पुरुष खिलाड़ी को 41 लाख डॉलर मिलेंगे।

बीते 10 साल में आॅस्ट्रेलियन ओपन की पुरस्कार राशि दोगुनी से भी अधिक हो गई है। 2011 में कुल पुरस्कार राशि 2.6 करोड़ डॉलर थी।

क्वालीफाईंग के पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ियों को 20 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे। इसमें भी 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसी तरह मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ियों को 90 हजार आॅस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे। आॅस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत मेलबर्न पार्क में 20 जनवरी से होनी है।

(आईएएनएस )

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे