CAA के समर्थन में भाजपा ने कोलकता में निकाला मार्च, 'अभिनंदन रैली' में उमड़े लोग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 दिसम्बर 2019, 2:51 PM (IST)

कोलकाता। बंगाल के कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी का मार्च शुरू हो गया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में मार्च निकाल रहे हैं। भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश व‍िजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्‍व में ये नेता सीएए का समर्थन कर रहे हैं। भगवा पार्टी ने इसे 'अभिनंदन रैली' नाम दिया है।

बीजेपी ने अपनी इस विशाल रैली के जरिए राज्‍य में पार्टी की ताकत का अहसास करा दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीएए के मुद्दे पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। कोलकाता की सड़कों पर भगवा झंडे लेकर निकले बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं और सीएए का समर्थन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी की राज्‍य के कई हिस्‍सों में रैली के बाद बीजेपी ने अब पलटवार किया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भाजपा की अभिनंदन रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरा इलाका भगवा झंडों और पोस्‍टर से पटा हुआ है। आपको बताते जाए कि ममता बनर्जी ने नए नगारिकता कानून पर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराए जाने की मांग की थी। हालांकि अपने बयान पर चौतरफा निन्दा के बाद ममता बनर्जी ने शुक्रवार को यू टर्न ले लिया और कहा कि उनका मतलब निष्पक्ष विशेषज्ञों की निगरानी में एक ऑपिनियन पोल कराने से था। आपको बताते जाए कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली रैली में प्रदर्शनकारियों को अफवाह में ना आने की अपील की और कहा कि NRC जैसी कोई चीज़ नहीं है।