शाहपुर विधानभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता: सरवीण चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 दिसम्बर 2019, 6:31 PM (IST)

धर्मशाला। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छ पेयजल, हर गांव को सड़क से जोड़ना, बच्चों को गुणात्मक शिक्षा और विशेषकर दूरदराज के लोगों का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है, यह उदगार शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने शनिवार को शाहपुर विधानसभा की डोहब पंचायत में 74.90 लाख से बनने वाली उपरला डोहब से झिकला डोहब सड़क तथा 71.07 लाख से बनने वाली सदूं-कुरेला सड़क के सुधारीकरण कार्य के शिलान्यास के उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने जानकारी दी कि शाहपुर विस में विभिन्न सड़कों, पुलों इत्यादि के निर्माण, रख-रखाव एवं सुधारीकरण पर लगभग 40 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की सड़क से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही इन सड़कों का सुधारीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में मुख्य सड़क से राजिन्दर कुमार के घर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य जारी है और इस पर 10 लाख व्यय होंगें। सदूं मेला मैदान के लिए 3 लाख से फुटपाथ बनाया गया है । उन्होंने कहा कि इस पंचायत में बिजली की व्यवस्था के सुधार हेतु छऊ हार में 11 केवी की नई बिजली की लाइन डाली गई है जिस पर 5.50 लाख रुपए व्यय हुए हैं। सदुं में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है । 62 लाख से डोहब कूहल का कार्य प्रगति पर है । जिसके पूरा होने पर यहां के किसानों की भूमि सिंचित होगी।


उन्होंने कहा कि प्रेई को सदूं-करेला से जोड़ा जा रहा है और इस सड़क का कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने डोहब पंचायत की नरियाल में डंगे के लिए 1 लाख 50 हजार, वार्ड 7 के सामुदायिक भवन को पूरा करने के लिए 1.50 लाख, वार्ड 3 के सामुदायिक भवन को 1 लाख, वार्ड 5 के सामुदायिक भवन को 1.25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सदूं पंचायत की एसटी बस्ती के श्मशान घाट व शेड के लिए 2.50 लाख, वार्ड नम्बर एक में रास्ते की मुरम्मत के लिए 80 हजार, वार्ड 5 में शेड के लिए 2 लाख देने की घोषणा की।

पंचायत में आने पर लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री ने पंचायत में आने पर मुख्यातिथि का स्वागत किया व विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इस पंचायत में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह सब भाजपा सरकारों की ही देन है। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, अधिशासी अभियंता संजीव महाजन, राजीव महाजन, सहायक अभियंता जसवीर, बलवीत, अनीश, नीरज गर्ग, बीडीसी सदस्य रविदत्त, पंचायत प्रधान अनिता, उप प्रधान सेठी, दीपक अवस्थी, रेहलु प्रधान सीमा देवी अजीत महाजन, संजय शर्मा, नवनीत, सुनील धीमान, राकेश मनु, पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी चौधरी, रविन्द्र चौधरी, वार्ड सदस्य सिमरता, मनजीत, तिलक शर्मा, जेई अशोक, राकेश शर्मा, मोहिंद्र, सतीश के अलावा बड़ी संख्या में डोहब व सदूं पंचायतों के लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे