पंजाब में घर से बाहर निकाले बुजुर्ग दंपति की मदद को खुद गांव पहुंचे डिप्टी कमिश्नर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2019, 9:48 PM (IST)

निशा शर्मा
चंडीगढ़। अपना घर होने के बावजूद बाहर रहने को मजबूर एक बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद खुद उनके घर पहुंच गए। जब इस दंपति को गैंद ने अपने घर में प्रवेश दिलवाया तो भावुक होते हुए बुजुर्ग महिला महेंद्र कौर ने डिप्टी कमिश्नर को गले लगा लिया। गैंद ने भी उसी गर्मजोशी से कहा, 'क्या हुआ जो आपका बेटा नहीं रहा, आज से आप मेरी मां हैं, कोई भी दिक्कत आए तो बिना झिझक मुझे फोन करना।' इसके साथ ही उन्होंने डीएसपी राजविंदर सिंह और एसएचओ बचन सिंह को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई उन्हें उनके घर से बाहर न निकल पाए।


मामला पंजाब में फिरोजपुर जिले के मक्खू गांव का है, जहां बेटे की मौत के बाद बहू ने अपनी सास महेंद्र कौर और ससुर सलविंदर सिंह को घर से निकाल दिया। डिप्टी कमिश्नर को दी अर्जी में इस दंपति का आरोप था कि बहू न तो उन्हें घर में रहने दे रही है और न खेतों में जाने दे रही है। ऐसे हालात में वे सिर छुपाने के लिए रिश्तेदारों के पास भटकने को मजबूर हैं। गैंद ने सीनियर सिटीजन मेंटीनेंस एक्ट के तहत न केवल इस बुजुर्ग दंपति के पक्ष में फैसला सुनाया, बल्कि उन्हें घर में प्रवेश दिलाने के लिए खुद गांव पहुंच गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे