तीन हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2019, 6:50 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में शराब उत्पादक की बिक्री के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाले तीन हजार रुपए के ईनामी बदमाश को जालूपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीसीपी (नोर्थ) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश चंदेला (40) हरसोरा अलवर हाल निवारू रोड झोटवाड़ा का रहने वाला है।


महेश नगर निवासी नितेश गुप्ता ने नवंबर 2017 में प्रकरण दर्ज कराया था कि आरोपी सुरेश चन्देला ने एल्कोहोलिक व नॉन एल्कोहोलिक उत्पादों के विक्रय के लिए सी एण्ड एफ के नाम पर 35 लाख 60 रुपए हड़प लिए। इसी तरह दो अन्य लोगों से भी शराब उत्पादक की बिक्री के नाम पर 10 लाख रुपए हड़पे थे। प्रकरण दर्ज होने पर लाखों रुपए हड़पकर आरोपी फरार हो गया।


वांछित बदमाश सुरेश चंदेला की गिरफ्तारी के लिए तीन हजार रुपए की ईनाम की घोषणा की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी सुरेश चंदेला को धर-दबोचा। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि राजस्थान के कई जिलो में शराब उत्पादन की बिक्री के नाम पर लोगों से लाखों रुपए हड़पे है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से कई अन्य धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा होना सामने आया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे