स्मृति ने कहा, प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई करें राज्य सरकारें, NRC पर नीतीश बोले...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2019, 6:35 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे सीएए को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। ईरानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी सभी राज्य सरकारों से अपील है कि वे वर्तमान में हिंसक तत्वों का समर्थन कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे किसी के भी राजनीतिक एजेंडे का शिकार न हों। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भाजपा का बचाव करते हुए ईरानी ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता को न छीन रहा है, न ही प्रभावित कर रहा है।

मैं दोहराती हूं कि भारतीय संसद ने संविधान के दायरे में भारतीय नागरिकों के अधिकारों को मजबूत किया है और राजग सरकार और भाजपा इस देश के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

बिहार में लागू नहीं होगा एनआरसी : नीतीश

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां कहा कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन कर रहे जनता दल (युनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों द्वारा एनआरसी के संदर्भ में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, यहां क्यों लागू होगा एनआरसी। एकदम लागू नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा था कि उनके रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होने दी जाएगी। गौरतलब है कि नीतीश ने गया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, हम गारंटी देते हैं कि हम लोगों के रहते हुए अलपंसख्क समाज की किसी प्रकार की उपेक्षा नहीं होगी।

उनका कोई नुकसान नहीं होगा। हम लोगों ने समाज के हर तबके के लिए काम किया है। अल्संख्यकों के लिए बहुत काम हुआ है। उल्लेखनीय है कि पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी सीएए और एनआसी का विरोध कर चुके हैं।