ममता ने फिर बोला हमला, पूछा-CAB इतना अच्छा था तो PM मोदी ने क्यों नहीं डाला वोट?

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2019, 6:00 PM (IST)

कोलकाता। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। मोदी सरकार किसी भी हालत में इस कानून पर पीछे नहीं हटना चाहती है, जबकि अधिकतर विपक्षी दल इसके खिलाफ हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस पर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। ममता ने आज यहां एक रैली में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीएए का समर्थन नहीं करते।

उन्होंने पीएम से पूछा कि अगर नागरिकता संशोधन बिल (कैब) इतना ही अच्छा था तो आपने वोट क्यों नहीं डाला। पीएम ने लोकसभा में पेश कैब की वोटिंग के दौरान वोट नहीं डाला था। ममता ने इसी बात को लेकर हमला बोला है। ममता ने कहा कि इस बिल को पेश करते वक्त केंद्र सरकार ने किसी को सोचने का भी समय नहीं दिया और आधी रात को इसे पारित करा दिया लेकिन अगर सीएबी इतना अच्छा था तो प्रधानमंत्रीजी! आपने वोट क्यों नहीं डाला?

आप दो दिन संसद में थे लेकिन जब आपने वोट नहीं डाला तो मुझे ये अंदाजा है कि आप भी कैब का समर्थन नहीं करते। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वे सीएए को रिजेक्ट कर दें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ममता ने कहा कि यह जीत या हार के बारे में नहीं है, यह देश के हितों की बात है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि सीएए और एनआरसी को वापस लें। ममता ने भारतीय जनता पार्टी पर छवि धुमिल करने का भी आरोप लगाया। ममता का कहना है कि भाजपा फर्जी वीडियो बनाकर और गलत जानकारी फैलाकर मेरी छवि खराब करने की योजना बना रही है। ममता ने एक दिन पहले रैली के दौरान सीएए को लेकर संयुक्त राष्ट्र में जनमत संग्रह तक कराने की बात कह डाली थी।