शेयर बाजार में खुशी की लहर , सेंसेक्स 41 हजार 800 के पार, इन शेयरों में रही तेजी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2019, 10:26 AM (IST)

मुंबई। शेयर बाजार में आज भी तेजी का सिलसिला जारी रहा है। यह नए रेकॉर्ड के साथ खुला। चीन और अमेरिका के बीच कारोबारी रिश्‍तों में सुधार के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंक तक की तेजी के साथ 41 हजार 800 के स्‍तर को पार कर लिया। वहीं निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 12 हजार 290 अंक को पार कर लिया। सेंसेक्‍स और निफ्टी के अब तक का यह उच्‍चतम स्‍तर है।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 17 शेयर हरे निशान पर तो 13 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं, एनएसई पर 30 शेयरों में लिवाली तथा 18 शेयरों में बिकवाली दिखाई दी गई, जबकि दो शेयरों में कारोबार नहीं हो रहा था।



इन शेयरों में रही है तेजी...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीएसई पर एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 1.83 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.42 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.06 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.70 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 0.48 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 6.52 फीसदी, आयशर मोटर्स में 3.05 फीसदी, टीसीएस में 2.95 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.74 फीसदी तथा टाटा मोटर्स में 2.46 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।