राजस्थान विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा-सच्चाई एवं ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 दिसम्बर 2019, 7:08 PM (IST)

जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि विश्वविद्यालय अपनी अकादमिक श्रेष्ठता और अद्यतन शोध द्वारा ही राष्ट्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एवं शोधार्थी जिम्मेदार नागरिक बनें। सच्चाई एवं ईमानदारी से दायित्वों का निवर्हन करें। राष्ट्र को विश्व पटल पर विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने में एकजुट होकर सभी सक्रिय एवं सार्थक भूमिका निभाए।

राज्यपाल मिश्र गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षान्त समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने समारोह में छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक व उपाधियां प्रदान की।
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि एक श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में विश्वविद्यालय की भूमिका से हम सभी परिचित हैं। भारत के विश्वविद्यालय भी भारतीय प्रजातंत्र एवं गणतंत्र की भावना के अनुरूप समानता के सिद्धान्त के अनुसार उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा का प्रयोजन यह भी है कि विद्यार्थी जाति, धर्म, समुदाय आदि की संकीर्णताओं से मुक्त हाें तथा योग्यता एवं गुणवत्ता उनकी पहचान का आधार बने।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि शिक्षा सांस्कृतिक प्रक्रिया है। समाजीकरण का माध्यम, शक्ति का स्रोत और शोषण से मुक्ति का मार्ग भी शिक्षा है। शिक्षा का व्यक्ति और समाज के विकास से गहरा रिश्ता है। राजा राममोहन राय, स्वामी विवेकानन्द, रवीन्द्रनाथ टैगोर, महात्मा गांधी और अम्बेडकर के शिक्षा-दर्शन व स्वतंत्रता-आन्दोलन के संकल्पों से अपेक्षाओं के अनुरूप शिक्षा के ढांचें एवं मूल्यों को हमें आगे बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि एक श्रेष्ठ विश्वविद्यालय की पहचान एवं प्रगति के तीन आधार हैं - प्रथम: गुणवत्तापूर्ण, नवोन्मेशी एवं उपयोगी शोध कार्य। दूसरा: नियमित, सार्थक एवं रुचिपूर्ण अध्यापन कार्य तथा तीसरा: कुशल, त्वरित एवं उत्तरदायी प्रशासनिक तंत्र। उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्वविद्यालय के तीनों घटकों शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों के मध्य उत्साहपूर्ण तालमेल एवं समन्वय आवश्यक है।

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि प्रतियोगिता और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की क्षमता नई पीढ़ी में विकसित करनी होगी। विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों को समयानुकूल, उपयोगी और अद्यतन बनाना होगा। कौशल-उन्मुख पाठ्यक्रम भी शुरू करने होंगे, जो विद्यार्थी को जीवन में सफल बना सकें। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को उचित परिवेश उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि शोध व अनुसंधान में हमारे युवा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करें। विश्वविद्यालयों में संचालित शोध गतिविधियाँ छात्र की आलोचनात्मक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता को विकसित करने का साधन होती हैं। हमें शोध को अकादमिक गुणवत्ता एवं सामाजिक उपयोगिता, दोनों दृष्टियों से प्रभावी बनाना होगा।


मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय जैसे शिक्षा रूपी रथ में शिक्षकों की भूमिका सारथी की भांति होती है। शिक्षक के आचरण व व्यवहार का प्रभाव विद्यार्थी पर पड़ता है। शिक्षकों का अपने विद्यार्थियों के साथ जीवंत सम्बन्ध होना चाहिए। शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के शिक्षक मात्र न बनें बल्कि वह राष्ट्र के भावी रूपान्तरण और राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार की भी भूमिका निभाएं। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के शिक्षा के सपनों को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा का विस्तार कर रही है। स्वागत उद्बोधन कुलपति आर. के. कोठारी ने किया।