अपने घर में पूजा करने से पहले क्या आपने किया है ये काम, अगर नहीं तो जरूर करें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 दिसम्बर 2019, 4:05 PM (IST)

इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म के अनुसार हर नागरिक को सुबह उठकर भगवान का स्मरण करना चाहिए और दुनिया में ऐसा ज्याता तर लोग करते भी हैं। वो रोज सुबह उठकर या तो मंदिर में जाते हैं और अगर कुछ लोग जो रोज-रोज मंदिर नहीं जा सकते वाे लोग अपने घरों में बने मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं। वैसे देखा जाएं तो लोग अपने घरों में एक छोटा सा मंदिर या फिर पूजा का स्थान जरूर बनाते हैं जहां वह रोज पूजा कर सकें। लेकिन क्या आपकों पता है कि हमें पूजा करते समय या अपने घर में पूजा घर बनाने से पहले कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर नहीं तो आज हम आपकों बताएंगे कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में...


घर में छोटा मंदिर या पूजा घर बनाने के बाद मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा जरूरी: अक्सर हम घर में पूजा के लिए अलग से थोड़ी जगर जरूर बनाते हैं, यहां हम अपने कुल देवी-देवताओं या फिर भगवानों की मूर्तिया रखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन पूजा घरों में मूर्तिया रखने से पहले हमें उनकी प्राण प्रतिष्ठा जरूर करवानी चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा कराने से उनमें वास्तव में भगवान साक्षात निवास करते हैं, जिससे वहां पूजा करने वालों की हर प्रार्थन पूरी होती है।


कुलदेवी की पूजा जरूर करें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कुलदेवी की पूजा जरूर करें- अक्सर देखा जाता है कि हम पूजा घर में भगवानों की मूर्तिया लगाते हैँ और रोज सुबह उठकर वहां पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए है कि रोज पूजा करते समय हमें अपनी कुलदेवी की भी पूजा करनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि कुलदेवी हमारी हर प्रार्थना पूरी करती है। इसलिए हमें रोज अपनी कुलदेवी का भी स्मरण करना चाहिए।

यह भी पढ़े : कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि