अंजुमन ने नागरिकता कानून व जामिया में हुई कार्रवाई के विरोध में निकाली रैली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 दिसम्बर 2019, 6:01 PM (IST)

सैयद हबीब
उदयपुर। अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान चित्तौड़गढ़ ने नागरिकता कानून में संशोधन व दिल्ली में जामिया में हुई कार्रवाई के विरोध में रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। अंजुमन प्रवक्ता अकरम अली ने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल CAB/NRC और जामिया मिल्लिया ईस्लामिया कैम्पस में पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का संस्थान के द्वारा गोल प्याऊ से पैदल मार्च करते हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे ग़म्भरी पुलिया से कलक्टर चौराहे पर पहुंचे। मानव श्रृंखला बना कर विरोध किया गया, साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर अंजुमन संस्थान के साथ मुस्लिम समाज कि सभी संस्थाएं शामिल हुई जिसमें सोशियल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, मुस्लिम महासभा आदि शामिल हुई। इस अवसर पर शहर काजी अब्दुल मुस्तुफा अंजुमन के सैकेट्री फिरोज खान, नायाब सदर इरशाद शेख़ भोला, मोहम्मद खलील मंसूरी, सिद्दीक नुरी, रफ़ीक नागौरी, इम्तियाज लौहार, एडवोकेट आरिफ अली, सोशियल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन, अनीस छिपा, सिद्दीक नीलगर, एडवोकेट तनवीर खान, अकील खान आदि समाजजन उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे