लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने होंगे नए भारतीय सेना प्रमुख, बिपिन रावत की लेंगे जगह

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 दिसम्बर 2019, 10:11 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने अगले भारतीय सेना प्रमुख होंगे। वह वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के सेवानिवृत्त होने के बाद उनका स्थान लेंगे।

अभी इसी साल सितंबर में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने सेना के उपप्रमुख का पदभार संभाला था। इससे पहले कहा गया था कि जब सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत होंगे तब लेफ्टनेंट जनरल नरवाने सेना प्रमुख के पद की दौड़ में होंगे। आज मनोज मुकुंद नरवाने के नाम पर मुहर लग गया।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सेना उपप्रमुख का पदभार संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने सेना की पूर्वी कमान की अगुवाई कर रहे थे। जो चीन के साथ लगती भारत की करीब 4000 किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है। उन्होंने 37 साल की अपनी सेवा के दौरान कई कमान में अपनी सेवा दी, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में आतंकवाद निरोधक अभियानों में सक्रिय रहे और कई अहम जिम्मेदारियां संभाली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे