तीन भूखण्डों की नीलामी से जेडीए को मिलेगा साढ़े चार करोड़ रुपए का राजस्व

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 दिसम्बर 2019, 6:55 PM (IST)

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को लालकोठी योजना, मालवीय नगर व चित्रकूट योजना में तीन भूखण्डों की नीलामी से जेडीए को करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपए का राजस्व मिलेगा। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि लालकोठी योजना में भूखण्ड संख्या-1डी क्षेत्रफल-237.82 वर्गमीटर की नीलामी की गई। जिसकी अधिकतम बोली 94 हजार 800 रुपए प्राप्त हुइ।


इसी प्रकार मालवीय नगर ए ब्लाॅक में भूखण्ड संख्या-ए-498 क्षेत्रफल 144.92 वर्गमीटर की नीलामी की गई। जिससे भूखण्ड की अधिकतम बोली 82 हजार 700 रुपए प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि चित्रकूट योजना में दुकान नं. ए-299 (काॅनर) की नीलामी की गई जिसमें दुकान की अधिकतम बोली 91 हजार 800 रुपए प्राप्त हुई। इन तीनों भूखण्डों से जेडीए को करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का राजस्व मिल सकेगा। जेडीसी ने बताया कि जेडीए के भूखण्डों के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे