सिद्धारमैया अस्पताल से डिसचार्ज, उपचुनाव में हार के बाद दिया था विपक्षी नेता पद से इस्तीफा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 दिसम्बर 2019, 4:40 PM (IST)

बेंगलुरू। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली गई है। हृदय के इलाज के लिए उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ और ठीक हूं। मैं पहली की तरह अपनी दिनचर्या का पालन कर सकता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है।

स्वास्थ्य का ध्यान रखने और उनकी देखभाल करने के लिए सिद्धारमैया ने सभी डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मियों को धन्यवाद कहा। उन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना करने वाले सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया। नारायण स्पेशलिटी अस्पताल में 11 दिसंबर की रात को 71 वर्षीय सिद्धारमैया की एंजियोप्लास्टी हुई थी।

कर्नाटक के उपचुनावों में 9 दिसंबर को पराजय का सामना करने के बाद सिद्धारमैया ने राज्य में विपक्षी नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया। पार्टी यहां 15 में से केवल दो विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे