दक्षिणी फिलीपिंस में भूकंप के झटके

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 दिसम्बर 2019, 3:13 PM (IST)

मनीला। फिलीपिंस के दक्षिण में स्थित द्वीप मिंदनाओ में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक फिलीपाइन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कनोलॉजी सीस्मोलॉजी ने कहा है कि "स्थानीय समयानुसार अपराह्न लगभग 2.11 बजे दावाओ डेल सूर प्रांत के पडाडा शहर के 6 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया।"

संस्था ने कहा कि "भूकंप के बाद ऑफ्टरशॉक्स (बड़े भूकंप के बाद आने वाले झटके) के आने और नुकसान होगा।" फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित होने के कारण फिलीपींस में भूकंप आते रहते हैं।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे