Nirbhaya Case : शूटर वर्तिका खुद देना चाहती हैं दोषियों को फांसी, गृह मंत्री को खून से लिखा खत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 दिसम्बर 2019, 11:06 AM (IST)

लखनऊ। देश की राजधानी में साल 2012 में 16 दिसंबर को निर्भया के साथ छह दरिंदों ने चलती बस के अंदर सामूहिक बलात्कार किया था। पीडि़ता के साथ उसके दोस्त की भी निर्ममता से पिटाई की गई थी। बाद में आरोपियों ने दोनों को सडक़ पर फेंक दिया और कुछ दिनों बाद पीडिता ने दम तोड़ दिया।

छह दोषियों में से एक ने जेल में आत्महत्या कर ली, जबकि एक नाबालिग को सुधार गृह में तीन साल की सजा काटने के बाद साल 2015 में रिहा कर दिया गया था। अन्य चार अपराधी तिहाड़ जेल में बंद हैं। माना जा रहा है कि इन्हें जल्द ही मौत की सजा मिलने वाली है। इनके खिलाफ पूरे देश में गुस्सा चरम पर है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को खून से एक चिट्ठी लिखी है। इसमें वर्तिका ने लिखा कि निर्भया बलात्कार हत्या मामले में दोषी ठहराए गए चार लोगों को एक महिला द्वारा मार दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निर्भया मामले के दोषियों को फांसी मेरे द्वारा दी जानी चाहिए। यह पूरे देश में एक संदेश देगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती है। मैं चाहती हूं कि महिला एक्ट्रेस और सांसद मेरा समर्थन करें और मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा।