Jharkhand Assembly Election: अमित शाह ने कहा, पूर्वोत्तर में हिंसा फैला रही है कांग्रेस

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 दिसम्बर 2019, 4:33 PM (IST)

रांची। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज नागरिकता कानून लागू होने पर हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम की राजनीति, नक्‍सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगी रहती है। यह बात अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में गिरिडीह की जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि हम अभी नागरिकता संशोधन बिल लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया। हम तीन तलाक का कानून लाए तो कांग्रेस ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया और अब नागरिकता संशोधन कानून को मुस्लिम विरोधी बता रही है। शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नॉर्थ-ईस्‍ट में हिंसा को भड़का रहे हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी सालों से हिंदू-मुसलमान की राजनीति, नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देती आई है। आतंकवाद को कठोर तरीके से नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री आकर रोकता है तो उसमें उनको तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति दिखाई पड़ती है। हम तीन तलाक का कानून लाए तो कांग्रेस ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया। हमने अनुच्‍छेद 370 हटाया तो कांग्रेस ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया। अब नागरिकता संशोधन कानून को वह मुस्लिम विरोधी बता रही है।कांग्रेस की आदत है हर चीज को मुस्लिम विरोधी बताने की।