ये है दुनिया की सबसे सुंदर काली लड़की, जो बन गई फैशन का आइकन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019, 4:38 PM (IST)

सूडान की एक काली लड़की सोशल मीडिया पर फैशन आइकन बन चुकी है, जिसकी मौजूदगी को लोग अंधेरा मानकर अनुदेखी कर देते थे। बचपन से लेकर बड़े होने तक हर बार, हर मोड़ पर काले रंग की वजह से उसका मजाक बनाया गया, लेकिन अब वह मिसाल बन गई है।

बता दें कि इस लड़की का नाम न्याकिम गाट्वे है और इसकी उम्र 26 साल है। 14 वर्षीय आयु तक उनकी जिंदगी इथोपिया और केन्या के रिफ्यूजी कैंप्स में बीती। यहां उन्हें उनके स्किन कलर की वजह से बहुत कुछ सहना पड़ा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उनके क्लासमेट्स उनसे यह बात कहकर चिढ़ाते थे कि वो सालों से नहाई नहीं हैं, इसलिए इतनी गंदी दिखती हैं। जब टीचर उनसे कोई सवाल पूछतीं, तो बच्चे कहते कि वो किससे बात कर रही हैं, उन्हें तो कोई दिखाई ही नहीं आ रहा है। इस बात पर सभी क्लासमेट्स जोर-जोर से हंसते और न्याकिम रोने लगतीं थी।

ये भी पढ़ें - चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप

14 वर्षीय आयु में न्याकिम का परिवार अमेरिका आ गया। वहां भी ये सिलसिला जारी रहा। लेकिन फिर जिंदगी बदली एक उबर ड्राइवर की वजह से। इसी साल मार्च में खुद न्याकिम गाट्वे ने ये कहानी सोशल मीडिया पर पोस्ट की और देखते ही देखते ये वायरल हो गई।

ये भी पढ़ें - मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक...

उबर ड्राइवर ने न्याकिम का काला रंग देखकर उनसे पूछा कि अगर उन्हें दस हजार डॉलर दिए जाएं, तो क्या वो अपनी स्किन का कलर बदलने के लिए उसे ब्लीच करवाएंगी। इसके बाद न्याकिम को ये महसूस हुआ कि उन्हें सबसे पहले खुद ही अपने आप को इस स्किन कलर के साथ स्वीकार करना होगा। उस दिन के बाद सब कुछ बदल गया।

ये भी पढ़ें - महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!

अब वह मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 475000 फॉलोअर्स हैं। अब वह सबसे काली लड़की बनकर खुश हैं। हालांकि लोग उन्हें क्वीन ऑफ डार्कनेस कहते हैं।

ये भी पढ़ें - इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि