नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार को होगा राज्यसभा में पेश,यहां जानें नम्बर गेम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019, 08:22 AM (IST)

नई दिल्ली। मोदी सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले गैरमुस्लिम शरणार्थियों के लिए भारत में नागरिकता का रास्ता खोलने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद अब राज्यसभा में भी पास कराने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने आज और बुधवार को पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि इस विधेयक को बुधवार को राज्यसभा में पेश करेगी। नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में जेडीयू, शिवसेना, बीजेडी और पूर्वोत्तर के कुछ दलों के साथ आने के कारण सरकार को इस बिल को पास कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी।


आपको बताते जाए कि लोकसभा में काफी बहस के बाद सोमवार आधी रात को यह बिल 80 के मुकाबले 311 वोटों से पास हाे गया। इसमें खास यह रहा कि नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड और रामविलास पासवान के दल ने बिल के पक्ष में वोट किया। इसके अलावा शिवसेना, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस जैसी गैर भाजपा पार्टियों ने भी बिल के पक्ष में ही वोट दिया।

आपको बताते जाए कि इससे पहले सोमवार को लोकसभा में इस बिल को पेश किया गया। बिल पर देर रात तक चली बहस के बाद रात करीब पौने 12 बजे वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा कराया गया। बिल के पक्ष में कुल 311 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में सिर्फ 80 वोट पड़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे