हिमाचल के विधायकों को अब सस्ता खाना नहीं मिलेगा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 दिसम्बर 2019, 6:30 PM (IST)

धर्मशाला। हिमाचल के विधायकों को अब सस्ता खाना नहीं मिलेगा। हिमाचल विधानसभा के आगामी बजट सत्र से विधायकों को भोजन व अल्पाहार पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में दी। सदन में दिए वक्तव्य में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी कुछ समय पहले संसद में सांसदों को दिए जाने वाले भोजन व अल्पाहार पर से सब्सिडी की सुविधा समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में उनकी भी विपक्ष के नेता से चर्चा हुई। वह सदन में सूचित करना चाहते हैं कि हिमाचल विधानसभा के आगामी बजट सत्र से भोजन व अल्पाहार पर से सब्सिडी की सुविधा को जारी न रखने का निर्णय लिया है। ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने इसका समर्थन किया। मांग उठाई कि जो विधायकों का भत्ता बढ़ाया है, वह भी वापस लिया जाए।जयराम कैबिनेट की एक बैठक धर्मशाला में होनी तय हुई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन 14 दिसंबर को बैठक में धारा 118 के सरलीकरण पर चर्चा होना तय माना जा रहा है। यातायात नियमों की रूपरेखा का प्रस्ताव भी इस बैठक में आने की उम्मीद है। हाल ही में धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट के बाद की प्रगति पर चर्चा कर उसे कैसे अमलीजामा पहनाया जाना है, कहां उद्योगपतियों को दिक्कतें आ रही हैं, उस पर भी चर्चा होनी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे