शाले मोहम्मद ने किया जैसलमेर जिला परिषद के विकास कार्यों का लोकार्पण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 दिसम्बर 2019, 5:53 PM (IST)

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर जिला परिषद परिसर में कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण सहित प्रधानमंत्री आवास निर्माण प्रोटोटाइप, मॉडल शौचालय आदि विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मोहम्मद ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि समग्र विकास के साथ-साथ लोक समस्याओं का निर्णायक निस्तारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि आम ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें, उन्हें तकलीफों से मुक्ति दिलाकर राहत दें और सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों से सीधा संवाद रखते हुए उनसे निरन्तर जुड़ाव बनाए रखें।
उन्होंने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से कहा कि पंचायतीराज और ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ आम ग्रामीणों के घर-द्वार तक पहुंचा कर ग्राम्य विकास एवं नवनिर्माण का इतिहास रचें तथा इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना को ग्रामीणों के कल्याण और राहत की महत्वपूर्ण योजना बताया।
समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए जैसलमेर विधायक रूपाराम ने कई मामलों में विषम एवं अपेक्षाकृत व्यापकता भरी भौगोलिक परिस्थितियों वाले जैसलमेर जिले में ढेरों चुनौतियों के बावजूद बेहतर सेवाएं देने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई दी। इस अवसर पर जैसलमेर जिला परिषद की उपलब्धियों पर प्रकाशित बहुरंगी स्मारिका ‘नवोन्मेष’ का विमोचन भी किया गया।
समारोह में जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, पंचायतीराज विभागीय जन प्रतिनिधिगण, पंचायत समितियों एवं जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक, समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे