अफगानिस्तान में तालिबान का फिर आत्मघाती हमला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 दिसम्बर 2019, 5:44 PM (IST)

काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में आज तालिबान के आत्मघाती हमले में 8 अफगान सैनिकों की मौत हो गई। हमलावरों ने विस्फोटक भरी कार के जरिये अंजाम दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सूत्र ने कहा “आतंकवादी ने नाद अली जिला के तूर पुल इलाके में विस्फोटक लदी कार को सुरक्षा जांच चौकी में जबरन घुसा दी।“ धमाके में आतंकवादी की मौके पर ही मौत हो गई और विस्फोट के बाद 2 सुरक्षाकर्मी लापता हैं।

जानकार सूत्र के अनुसार निशाना बनाई गई सुरक्षा चौकी अफगान नेशनल आर्मी द्वारा संचालित है। विस्फोट के बाद ये पूरी तरह से नष्ट हो गई। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता उमर जवाक ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा, “घटना को लेकर जांच शुरू की गई है और मीडिया से उचित जानकारी साझा की जाएगी।“ वहीं इस तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे