धरा गया छारा गैंग का एक और बदमाश, एक्सीडेंट का बहाना कर लूटते थे रकम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 दिसम्बर 2019, 4:49 PM (IST)

जयपुर। बैंक और वित्तीय संस्थानों में लेन-देन करने वालों को टारगेट कर दुर्घटना का झांसा देकर नकदी लूटने वाली छारा गैंग के एक और बदमाश को आदर्श नगर थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम छारा गैंग के फरार पांच बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार बदमाश व उसके साथी की निशानदेही पर लूटे गए दस लाख रुपए व वारदात मेंं प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि छारा गैंग के बदमाश पंकज (34) निवासी फ्री कॉलोनी छारा नगर सरदार नगर अहमदाबाद का रहने वाला है। पुलिस पूर्व में गैंग के बदमाश अजय उर्फ मोटिया (28) निवासी फ्री कॉलोनी सरदार नगर अहमदाबाद को गिरफ्तार कर चूकी है। दोनों बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई रकम दस लाख रुपए बरामद किए गए है। आरोपी अजय उर्फ मोटिया से 4 लाख और पंकज से 6 लाख रुपए व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस टीम छारा गैंग के मुखिया विशाल (40) सहित बदमाश कपिल उर्फ कलापी घमंडे, रोहित उर्फ कालू, नीलेश और राजा भाई की तलाश कर रही है। गिरोह के सभी बदमाश सरदार नगर अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में गिरोह से कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।
ये था मामला: पुलिस ने बदमाश अजय उर्फ मोटिया व पंकज को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों आदर्श नगर इलाके में गुड़ व्यापारी के मुनीम को दुर्घटना का बहाना कर रोका और बातों में उलझाकर बदमाश उसकी स्कूटी की डिक्की से 10 लाख रुपए लूटकर ले गए। इससे पहले बदमाशों ने इसी तरह नाहरगढ़ इलाके में 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
ऐसे देते वारदात को अंजाम: एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) अशोक गुप्ता ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ मोटिया ने गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी दी है। छारा गैंग के बदमाश गुजरात के अहमदाबाद सरदारनगर इलाके की कच्ची बस्ती में रहते हैं। गैँग लग्जरी गाड़ी व दो तीन दुपहिया वाहन वारदात के वक्त साथ रखती है। लग्जरी गाड़ी मे अपना सामान रखते हैं तथा दुपहिया वाहन वारदात में प्रयुक्त करते हैं। बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थानों को चिह्नित कर पैसे लाने-ले जाने वालों को राडार पर लेते हैं। बदमाश उनका पीछा कर एक्सीडेंट करके भागने की कहकर उसे रुकवा लेते। कुछ दूरी पर एक व्यक्ति घायल होने का नाटक कर बैठ जाता है। इसी बीच पूरी गैंग उसे घेर लेती है और इसी बीच बदमाश ध्यान बंटाकर उसके वाहन में रखी नकदी पार कर फुर्र हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे