इंडीज के खिलाफ दूसरे T20 मैच में हार के बाद ऐसा बोले शिवम दुबे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 दिसम्बर 2019, 1:57 PM (IST)

तिरुवंनतपुरम। हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे का मानना है कि दूसरे टी20 मैच में हारने के बाद भारतीय टीम मुंबई में खेले जाने वाले आखिरी टी20 मैच में दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करेगी। भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में विंडीज को मात दे 1-0 की बढ़त ले ली जिसे रविवार को विंडीज ने बराबरी पर ला दिया।

विंडीज ने यहां खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को मात दे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच में दुबे ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुए 54 रन बनाए। विंडीज के लेंडल सिमंस ने 67 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दुबे के पहले अर्धशतक के जश्न को फीका कर दिया।

मैच के बाद 26 वर्षीय दुबे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह मेरे लिए खास था क्योंकि मैंने अपनी तरफ से भारत के लिए पहली बार 50 रन बनाए थे। लेकिन मैं खुश नहीं हूं क्योंकि मैच जीतना ज्यादा जरूरी है। भारत ने पहले मैच में कैच छोड़े थे और दूसरे मैच में भी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय टीम की फील्डिंग पर बात करते हुए दुबे ने कहा, हां, हमने कुछ कैच छोड़े लेकिन यह खेल का हिस्सा है, उन्होंने भी कुछ कैच छोड़े थे। लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, जो कैच छोड़े अगर वो पकड़े जाते तो इससे सब कुछ बदल सकता था।

हम आज मैच हारे हैं लेकिन हम अगले मैच में दमदार वापसी करेंगे। वहीं विंडीज के गेंदबाज हेडन वॉल्श ने कहा कि मेहमान टीम अंतिम मैच में अपनी जान झोंक देगी और सीरीज जीतेगी। उन्होंने कहा, मुख्य बात सीरीज जीतना है और मेरे लिए लक्ष्य यही है कि हम सीरीज जीतें और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ कर इसमें अपना योगदान दूं।

ये भी पढ़ें - BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित