65वीं राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर समापन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 दिसम्बर 2019, 10:26 PM (IST)

जयपुर। श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को राजकीय प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में 65वीं राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में भाग लिया।

श्रम राज्यमंत्री जूली ने रविवार को राजकीय प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक आयोजित हुए 17 वर्षीय गर्ल्स 65वीं राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने-अपने खेल से देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कोच व मैनेजर की सराहना करते हुए कहा कि वे इन खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण देकर इस खेल में ज्यादा से ज्यादा पारंगत करे ताकि वे राज्य व देश का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर कोच ने बताया कि ये खिलाड़ी महाराष्ट्र के सतारा में आयोजित होने वाले बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर श्रमराज्य मंत्री जूली ने सभी खिलाड़ियों को खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे