राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने उनके राजस्थान यात्रा के छायाचित्र का एलबम भेंट कर दी विदाई

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 दिसम्बर 2019, 8:48 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरफोर्स स्टेशन पर उनकी दो दिवसीय यात्रा की स्मृतियों के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार करवाया फोटो एलबम भेंट किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं राष्ट्रपति को एलबम के एक-एक फोटो को दिखाया। राष्ट्रपति ने 5 मिनट तक एलबम का अवलोकन किया और सराहना की। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उनके द्वारा संपादित पुस्तक ‘लोकतंत्र के स्वर‘ भेंट की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को दो दिवसीय जोधपुर यात्रा में जोधपुर एम्स के द्वितीय दीक्षांत समारोह व राजस्थान हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के पश्चात् एयरफोर्स स्टेशन हवाई अड्डे से भारतीय वायु सेना के विमान से सायं 5.10 बजे जोधपुर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए।
राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला, मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता, मेजर जनरल ए एस चौहान, जी. ओ. सी. सब एरिया, संभागीय आयुक्त बी एल कोठारी, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी उपस्थित थे।