प्याज की कीमतों में उछाल के कारण गोवा में पर्यटन में गिरावट : मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 दिसम्बर 2019, 8:07 PM (IST)

पणजी। गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो के अनुसार गोवा में पर्यटन क्षेत्र में आई कमी का कारण आर्थिक मंदी नहीं, बल्कि प्याज की कीमतों में वृद्धि है, जिसके चलते राज्य में कम पर्यटक आए। लोबो ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा, "इस साल गोवा में कम पर्यटक आए। भारतीय पर्यटक खाने के साथ प्याज और मिर्च की मांग करते हैं। बढ़ी कीमतों के कारण उन्हें इसके स्थान पर गोभी और मिर्च दी जा रही है।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक लोबो कई रेस्टोरेंट, लाउंज बार्स और होटलों के मालिक हैं। लोबो कलांगुते विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, जहां राज्य के सबसे लोकप्रिय समुद्र तट कलांगुते, बागा और कैंडोलिम स्थित हैं।

गोवा में भी पिछले कुछ हफ्तों से प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। रिटेल मार्केट में शुक्रवार को प्याज की कीमत 170 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे