कांग्रेस नेता रंजन का तंज-राम मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी ओर सीता मां को जलाया जा रहा है, स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2019, 1:08 PM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा में आज कांग्रेस उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप पीडिता को जलाने की घटना को लेकर वॉकआउट कर गई है। इससे पहले लोेकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने लोकसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला उठाते हुए कहा कि एक ओर राम मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी ओर सीता मां को जलाया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने यहां पर हैदराबाद गैंगरेप और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने का मामला उठाया। अधीर रंजन ने कहा कि उन्नाव की पीड़िता 95 फीसदी जल गई हैं। देश में क्या हो रहा है। बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि बलात्कार की घटनाएं देशभर में हो रही हैं, मैंने पहले भी इस मसले को उठाया था। उन्नाव की घटना को उन्होंने सरकार और पुलिस की नाकामी करार दिया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन पर हमला करते हुए कहा कि महिला सम्मान के विषयों को सांप्रदायिक विषय से जोड़ना गलत है। ऐसा दुस्साहस मैंने पहले नहीं देखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में रेप को सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया। आज बंगाल के एक सांसद यहां पर मंदिर का नाम ले रहे थे, जिन लोगों ने रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया वो आज भाषण दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक सांसद (अधीर रंजन) ने तेलंगााना और उन्नाव की घटना का नाम लिया लेकिन मालदा भूल गए हैं।

कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बीच स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्नाव और तेलंगाना में जो हुआ वो शर्मनाक है और दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।