प्रदेश सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति वचनबद्ध- सरवीन चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2019, 6:21 PM (IST)

धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अह्म भूमिका को भली-भांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। इसके अलावा स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
वे गुरुवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला केटलू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान बोल रही थीं।
सरवीन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें, जोे भविष्य में उनके काम आ सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन लगाकर पढ़ाई करने और साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
सरवीन चौधरी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि युवा भारत का भविष्य है तथा उनका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वह बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
इससे पूर्व, स्कूल के मुख्याध्यापिका अंजु बाला ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। शहरी विकास मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
सरवीन चौधरी ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बोर्ड की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों साजन, पलक, सुरूचि, सानिया, अंशुबाला व वंशिका को भी सम्मानित किया।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि केटलू से त्रैम्बला सड़क पर 150 लाख रुपये, अम्बाडी में ग्राउंड पर एक लाख, अम्बाड़ी में किशोरी लाल की जमीन से देस राज की जमीन तक पक्के रास्ते के के निर्माण पर एक लाख, रजोल, डोला भाटी रोड के सुधारीकरण पर 119 लाख, माली ग्राउंड के निर्माण पर 2 लाख, महिला मंल भवन रचेहछ़ बस्ती के निर्माण पर 4 लाख तथा पशु औषधालय की मरम्मत पर 3 लाख पचास हजार रुपए व्यय किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रजोल शेड के निर्माण पर 3 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने स्टेज निर्माण के लिए तीन लाख तथा चारदीवारी के लिए एक लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने केटलू में लोगों की समस्याओं को सुना तथा शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर केटलू के प्रधान कल्पना देवी, एसएमसी प्रधान सुषमा देवी, पूर्व बीउीसी चेयरमैन अश्वनी, महिला मंडल प्रधान केटलू सुभाषना देवी, सीमा देवी, प्रीतम चौधरी, प्रदीप कुमार, अश्वनी शास्त्री सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे